दुमका, दिसम्बर 28 -- रामगढ़ प्रतिनिधि। रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत पंचायत छोटी रन बहियार में कांग्रेस पार्टी की 140 वीं स्थापना दिवस पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर राय के अध्यक्षता में पार्टी के कार्यकर्ताओं ग्रामीण और सम्मानित लोगों के साथ झंडोंतोलन धूमधाम से की गई इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ और वृद्धि सदस्यों को सम्मानित किया गया। साथ ही वृद्ध विधवा और असहाय लोगों को कंबल भी दिया गया इस अवसर पर पार्टी महासचिव राजीव जायसवाल ने बताया कि 28 दिसंबर 1885 को ब्यामेंश चंद्र बनर्जी की अध्यक्षता में पार्टी का गठन भारत के लोगों को जागरूक संगठित और संघर्ष कर आजादी प्राप्त करने के लिए किया गया था. कांग्रेस पार्टी सिर्फ पार्टी नहीं एक विचारधारा है यह विचारधारा जो 140 सालों से इस देश की सेवा कर रही है तमाम मुश्किलों ,संघर्षों और उठा पटक के बावजूद ,यह आज भारतीय रा...