हाजीपुर, अक्टूबर 6 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि स्थानीय विधायक कार्यालय में रविवार को भाजपा के भीष्म पितामह से चर्चित स्व. कैलाशपति मिश्र की 102 वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं ने उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। जिला किसान मोर्चा के महामंत्री किशोर कुणाल नन्हक ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि भाजपा को आगे बढ़ाने में कैलाशपति मिश्र जी के महान व्यक्तित्व को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। कई पदों पर रहकर समाज कल्याण और शोषित वंचितों के लिए हक अधिकार के लिए आगे रहते थे। इस मौके पर श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में जिला भाजपा ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, अभिषेक कुमार, ननकी भगत, सुरेन्द्र राय, अमित कुमार, ओम कुमार, शैलेन्द्र कुमार समेत अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्त...