पीलीभीत, सितम्बर 9 -- पूरनपुर। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य मे समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सपा नेता राजकुमार राजू ने सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मानित किया। इस दौरान वक्ताओं ने सपा सरकार में शिक्षकों के हित में किए गए कार्यों को भी बताया गया। किया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार राजू ने आए हुए सभी शिक्षकों का आभार जताते हुए कहा की शिक्षक दिवस के अवसर पर हम सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान करते हैं। सेवानिवृत्त शिक्षक महानंद आर्य, उमाशंकर शुक्ला, राजेंद्र प्रसाद सक्सेना ,रामदीन,मुरारीलाल भारती,मो.सादिक,सुनील कुमार पाण्डेय,गीता देवी,भगवानदीन वर...