पलामू, नवम्बर 14 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला जदयू कार्यालय में शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए गठबंधन को मिले प्रचंड जनसमर्थन मिलने पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर और मिठाई खुलाकर खुशी का इजहार किया। झारखंड प्रदेश सचिव दिलीप पांडेय ने बिहार की जनता के प्रति गहरा आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस चुनाव में बिहार की जनता ने वोट चोरी जैसे भ्रामक मुद्दों को पूरी मजबूती और लोकतांत्रिक तरीके से खारिज कर दिया है। जनता ने स्पष्ट संदेश दिया है कि वह विकास, सुशासन और स्थिर नेतृत्व के समर्थन में है। पलामू जिला अध्यक्ष मनोज कुमार दुबे ने कहा कि बिहार में एनडीए की जीत से यह सिद्ध हो गया है कि जनता विकास और स्थिर शासन चाहती है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनने वाली आने वाली सरकार बिहार को और...