जौनपुर, नवम्बर 29 -- खेतासराय(जौनपुर)। सोंधी ब्लॉक सभागार में शुक्रवार की देर शाम भाजपा नेता विजय सिंह विद्यार्थी की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति ने कहा कि संगठन को मजबूत करना और कार्यकर्ताओं को सम्मान देना उनकी पहली प्राथमिकता है। पार्टी ने जो दायित्व सौंपा है उसे निष्ठा के साथ निभाया जाएगा। समारोह में प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह, खुटहन ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव, रूपेश गुप्ता, हरेंद्र यादव, मंडल अध्यक्ष अजय यादव, कुसुम सिंह, राधेश्याम गुप्ता, प्रद्युम्न तिवारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...