सहारनपुर, सितम्बर 24 -- देहात भर के क्षेत्र में एक पखवाडे तक चले वेद प्रचार कार्यक्रम का बुधवार को अतिथियों कार्यकर्ताओं व सहयोगियों का सम्मान करने के साथ समापन कर दिया गया। इस दौरान आर्य विद्वानों ने अनेक गांवों में कार्यक्रम आयोजित कर वेद प्रचार किया। वेद प्रचार कार्यक्रम में आचार्य वीरेंद्र शास्त्री, रणवीर शास्त्री, अमित शास्त्री, नरेंद्र दत्त आर्य, अंशुल आर्य व वेदिका आर्य ने मुबारिकपुर, जुखेड़ी, बुडढा खेड़ा, रंगैल, शकरपुर, सिकंदरपुर, बीनपुर, बिलासपुर आदि गांवों में कार्यक्रम आयोजित कर वेद के बारे में लोगों को समझाया। कहा कि महर्षि दयानंद ने लोगों को आडंबर से दूर किया है। उन्होंने जनजन से वेदों के बताए रास्ते पर चलने की अपील की। अतिथियों सहारनपुर बार ऐसोसिएशन अध्यक्ष अभय सैनी, पूर्व विधायक नरेश सैनी, महीपाल आर्य, प्रधान देवेंद्र आर्य, य...