पटना, दिसम्बर 15 -- उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नवनियुक्त प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय सरावगी को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि उनके नेतृत्व में पार्टी नये उत्साह से काम करेगी। एनडीए सरकार के संकल्प पत्र को लागू करने में संगठन की क्षमता का पूरा उपयोग होगा। उन्होंने प्रदेश भाजपा को नया नेतृत्व देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रति आभार व्यक्त किया है। सरावगी के अनुभव और उनकी कमर्ठता को सम्मान देकर भाजपा नेतृत्व ने आम कार्यकर्ताओं को सकारात्मक संदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...