इटावा, अप्रैल 12 -- आगरा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान विरोध में प्रदर्शन कर रही करणी सेना को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा, अगर कोई हमारे रामजीलाल सुमन जी, यह हमारे कार्यकर्ता का अपमान करेगा तो हम समाजवादी लोग भी उनके साथ खड़े दिखाई देंगे। उनके सम्मान की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे। करणी सेना को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं। उन्होंने कहा, हिटलर ने भी एक सेना बनाई थी ट्रूपर्स। हिटलर अपने समय पर एक फौज रखता था। अपने कार्यकर्ताओं को पुलिस और फौज की वर्दी पहना देता था। फिर अपने विरोधी लोगों को पिटवाता था। उस सेना का नाम था स्ट्रॉम ट्रूपर्स। ये भाजपा वालों की ट्रूपर्स है। जो सना दिखाई दे रही है। अखिलेश बोले, रामजीलाल सुमन जी के ऊपर किसी तरह का अपमान का...