विकासनगर, दिसम्बर 17 -- विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर भाजपा हरबर्टपुर मंडल की बैठक हुई। बैठक में विकासनगर के लिए बीएलए-प्रथम व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संतोष रावत ने कार्यक्रर्ताओं को एसआईआर प्रक्रिया की जानकारी दी। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राहुल शर्मा ने की। बैठक में संतोष रावत ने एसआईआर के प्रत्येक चरण, आवश्यक दस्तावेजों, सावधानियों तथा कार्यकर्ताओं की भूमिका को स्पष्ट किया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कुलदीप कुमार ने अन्य राज्यों में संपन्न हुए एसआईआर अभियानों के अनुभव साझा किए। बताया कि किस प्रकार इस अभियान से लाखों फर्जी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए। कई राज्यों में अवैध रूप से रह रहे अन्य देशों से आए घुसपैठियों का चिह्नीकरण संभव हो सका। उन्होंने कहा कि यह अभियान लोकतंत्र की र...