सीतापुर, मई 15 -- लहरपुर, संवाददाता। कस्बे के सरस्वती शिशु मंदिर में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को त्रिशूल दीक्षा दिलाई गई। अवध धर्म प्रसार प्रांत प्रमुख एवं कार्यक्रम के प्रमुख विपुल सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीराम दरबार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस मौके पर उपस्थित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को त्रिशूल दीक्षा शपथ दिलाई गई। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई कि मैं अपने पवित्र हिंदू धर्म हिंदू संस्कृति तथा हिंदू समाज का संरक्षण और संवर्धन करूंगा, मैं आज से ही मन वचन और बाणी की पवित्रता से स्वीकार करता हूं कि भारत हिंदू राष्ट्र है तथा इसकी आंतरिक और वाह्य आघातों से रक्षा करना मेरे जीवन का प्रथम उद्देश्य है। भारत हमारी माता है, और मैं उसका पुत्र हूं। इस संकल्पना को स्वीका...