बिजनौर, नवम्बर 23 -- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव, बिहार के प्रभारी एवं उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कार्यकर्ताओं के साथ संगठन की मजबूती, जनसंपर्क बढ़ाने और कांग्रेस की नीतियों को आमजन तक पहुंचाने को लेकर विस्तृत चर्चा की। कार्यकर्ताओं ने भी संगठन और स्थानीय राजनीतिक परिस्थितियों पर अपने सुझाव रखे। रविवार को दो दिवसीय दौरे पर बिजनौर पहुंचे शाहनवाज़ आलम का कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने जिलेभर से आए कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। मुख्य अतिथि शाहनवाज़ आलम ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संगठन विस्तार, आपसी भाईचारा मजबूत करने और जनता से सीधा संवाद बढ़ाने पर विशेष जोर देने की सलाह दी। बैठक की अध्यक्षता शहर कांग्रेस अध्यक्ष हु...