सिद्धार्थ, जनवरी 26 -- सिद्धार्थनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात के 130वें संस्करण को जिला मुख्यालय के भीमापार बूथ पर जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ सुनीं। पीएम ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की समस्त मतदाताओं को बधाई दी व साथ ही स्टार्टअप से जुड़े व स्टार्टअप का शुभारंभ करने वाले युवाओं को भी बधाई दी। आज भारत दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप बन चुका है। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से होकर गुजरने वाली तमसा नदी का भी जिक्र किया। तमसा सिर्फ एक नदी नहीं बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत की एक जीवित धारा है। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी भाजपा निशांत पांडेय, भाजपा नेता संतोष शुक्ल,विक्रम गुप्त आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...