हरिद्वार, सितम्बर 8 -- हरिद्वार, संवाददाता। भाजपा के नवनियुक्त जिला महामंत्री संजीव चौधरी का कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने फूल माला से भव्य स्वागत किया। ज्वालापुर में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए नवनियुक्त जिला महामंत्री संजीव चौधरी ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में पांचों सीटों पर भाजपा की जीत होगी। पार्टी द्वारा जो विश्वास जताया गया है उसका पूरी निष्ठा से निर्वाहन होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में आज प्रदेश उन्नति और विकास के मार्ग पर बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है आने वाले चुनाव में फिर से धामी सरकार बनेगी। जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि नवनियुक्त महामंत्री कार्यकर्ताओं के साथ अब विधानसभा चुनाव में जुट जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...