रामगढ़, दिसम्बर 27 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि आजसू पार्टी केंद्रीय कमेटी ने आगामी नगर परिषद चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठनात्मक विस्तार के तहत पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो को नगर परिषद प्रभारी मनोनीत किया है। उनके मनोनयन से पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इस अवसर पर शनिवार को आजसू पार्टी नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद सचिव राजेन्द्र महतो के नेतृत्व में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नवमनोनीत नगर परिषद प्रभारी ब्रह्मदेव महतो और निवर्तमान नगर परिषद उपाध्यक्ष सह आजसू के केंद्रीय सचिव मनोज कुमार महतो का माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। सभा को संबोधित करते हुए ब्रह्मदेव महतो ने कहा कि यह जिम्मेदारी केवल एक पद नहीं, बल्कि जनता की सेवा का अवसर है। उन्होंने कहा कि न...