देवरिया, जून 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी की बैठक मंगलवार को टाउन हाल स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी व पार्टी के मुख्य मंडल प्रभारी विजय प्रताप व विशिष्ठ अतिथि इंदल राम रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि बसपा 2027 में पार्टी की नीतियों व कार्यकर्ताओं के बल पर सरकार बनाएगी। जनता भाजपा व सपा से त्रस्त हो चुकी है। लोग अब बसपा की तरफ ही आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। श्रीराम शरण सिंह सैथवार ने कहा कि 2007 की भांति 2027 में भाईचारा के बल पर प्रदेश में बसपा की सरकार बनेगी। जिलाध्यक्ष ई. अम्बरीश कुमार ने कहा कि जिले में जमीनी स्तर पर संगठन की तैयारी चल रही है। संगठन व कार्यकर्तााओं के बल पर आने वाला समय बसपा का होगा। बैठक को रामसूरत चौधरी, सुरेश कुमार गौतम, कतलेश कुमार गौतम, गुनेश्वर प्रसाद, अजय...