छपरा, मई 27 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। रिविलगंज सदर मण्डल कार्यसमिति की बैठक मंगलवार को मंडल अध्यक्ष सह प्रखण्ड 20 सूत्री अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में टेकनिवास पंचायत के पंचपतरा में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित व वन्दे मातरम के जयघोष से हुआ। मण्डल अध्यक्ष ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के मुख्य स्तंभ होते हैं। आज अगर पार्टी विश्व की कार्यकर्ता की सबसे बड़ी पार्टी बनी है तो वह कार्यकर्ताओं के कारण ही बनी है।बैठक में मुख्य वक्ता विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि आगामी 29 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पटना में होने वाली तिरंगा यात्रा में रिविलगंज से अहम भागीदारी करने की जरूरत है। पूर्व प्राचार्य अरुण सिंह ने कहा कि भाजपा ...