मोतिहारी, जुलाई 27 -- तेतरिया। राजेपुर थाना क्षेत्र के झिटकहिया में सीपीएम के बूथ स्तर कार्यकर्ताओं की बैठक पूर्व मुखिया मुकेश कुमार यादव के अध्यक्षता में शनिवार को हुई। सीपीएम के पूर्व प्रत्याशी कामरेड राजमंगल प्रसाद ने कहा कि महागठबंधन को जीता कर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता के बल पर ही चुनाव जीता जाता है और सरकार बनाया जाता है। चुनाव आयोग द्बारा विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर गरीबों को वोटर लिस्ट से नाम हटाकर वोट देने से वंचित करने का विरोध किया। बैठक को जिला सीपीएम सचिव सत्येन्द्र कुमार मिश्रा, डीवाईएफआई के जिलाध्यक्ष विक्की कुमार, जमालुद्दीन अंसारी, धर्मनाथ यादव, पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार कुशवाहा,अजय कुमार यादव, रविकिशन कुमार, राजकिशोर प्रसाद, शंभू प्रसाद, बीरेंद्र यादव,बैजूलाल ...