छपरा, नवम्बर 13 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। यही रात अंतिम, यही रात भारी, बस एक रात की अब कहानी है सारी...यह गीत विधानसभा चुनाव में आज यानी गुरुवार की रात के लिए चरितार्थ हुई। चुनावी समर में साम-दाम-दंड-भेद सब लगाने वाले प्रत्याशियों के लिए गुरुवार की रात काफी कशमकश वाली रही ।मतदान के बाद कार्यकर्ताओं के फीडबैक से तैयार डायरी पर मंथन के बाद गुरुवार की रात इंतजार की रात रही जो लंबी भी हुई और बेचैन करने वाली भी।सारण की दसों सीटों पर रेस में आए उम्मीदवारों ने मतदान के बाद से ही एक-एक बूथ का फीडबैक लेना शुरू कर दिया था। कार्यकर्ता और समर्थकों ने अपनी रिपोर्ट में हर प्रत्याशियों को जीत दिला दी है। एक प्रत्याशी ही कहते हैं- कोई कार्यकर्ता और समर्थक मतदान के बाद यह नहीं कह रहे कि आपको उनकी जिम्मेदारी वाले बूथ पर कम वोट मिले हैं। बहरहाल प्रत्याशियों क...