सीतामढ़ी, दिसम्बर 14 -- सीतामढ़ी। जदयू के सदस्यता अभियान (वर्ष 2025-28) का शुभारंभ शनिवार को डुमरा रोड के स्थानीय होटल स्थित जदयू कैंप कार्यालय के कर्पूरी सभागार में किया गया। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्षों, जिला कार्यकारिणी और पार्टी के प्रमुख नेताओं की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा ने की। कार्यक्रम में जिलेभर से आए कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद देवेश चंद्र ठाकुर और सांसद लवली आनंद रहीं। इसके अलावा जिला संगठन प्रभारी हरिद्वार राय पटेल, विधायक पंकज मिश्रा, प्रो. नागेंद्र राउत तथा विधान परिषद सदस्य रेखा कुमारी की उपस्थिति ने आयोजन को मजबूती दी। सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि संगठन की असली ताकत कार्यकर्ता होते हैं। कार्यकर्ताओं के परिश्रम और समर्पण के बल पर ही एनडी...