देहरादून, सितम्बर 25 -- नई टिहरी। कांग्रेस के संगठन सृजन कार्यक्रम के जनपद टिहरी गढ़वाल के आब्जर्वर हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधायक कुलदीप राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने कांग्रेस के जिलाध्यक्षों को मजबूत बनाने मन बनाया है। जिसके तहत नये जिलाध्यक्षों की नियुक्ति बुथ स्तर के कार्यकर्ताओं की रायशुमारी से होगी। जबकि अब बनने वाले नये जिलाध्यक्षों की भूमिका आने वाले विधानसभा व लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी तय करने में अहम होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...