सीवान, नवम्बर 18 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चांप स्थित जिला भाजपा कार्यालय में सोमवार को एनडीए की प्रचंड बहुमत वाली जीत की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी ने की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत और समर्पण का परिणाम है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सीवान की आठ में से सात विधानसभा सीटों पर मिली सफलता कार्यकर्ताओं की ताकत और जनता के विश्वास का प्रमाण है। उन्होंने याद दिलाया कि चुनाव से पहले देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बेतिया की सभा में कहा था कि सीवान से वामपंथ को उखाड़ फेंकना है, जो कार्यकर्ताओं की प्रतिबद्धता के कारण यह संकल्प पूरा हुआ। दरौली और जीरादेई में वामपंथ को ...