नवादा, अक्टूबर 5 -- नवादा, नगर संवाददाता बदलाव की चाहत रखने वाले जनसुराज के संस्थापक सदस्यों और ग्रासरूट कार्यकर्ताओं के जुनून और जी-तोड़ मेहनत से मात्र एक साल के अंदर जनसुराज पार्टी बिहार के राजनैतिक क्षितिज पर एक प्रकाश पुंज के रूप में जगमगा रही है। जनसुराज पार्टी के प्रवक्ता सैयद मसीह उद्दीन ने शनिवार को रजौली विधान सभा क्षेत्र के तारगीर बाजार में शहीद जगदेव स्मारक स्थल पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए ये बातें कहीं। समारोह की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार चुन्नू ने की। मसीह उद्दीन ने इस सम्मेलन में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में अपने विचार को व्यक्त करते हुए कहा कि जनसुराज पार्टी के संविधान के अनुसार विधान सभा उम्मीदवारों के चयन में संबंधित क्षेत्र के संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों से विचार-विमर्श और रायशुम...