समस्तीपुर, सितम्बर 22 -- मोरवा। डिग्री कॉलेज के अभाव में शिक्षा का स्तर अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर रहा है। कॉलेज के अभाव में आज भी बड़े पैमाने पर बच्चियां आगे की पढ़ाई के लिए दूसरे प्रखंड का सहारा ले रही है। डिग्री कॉलेज की स्थापना होने से हर वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा और शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक विकास होगा। उक्त बातें सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश अनुपम उर्फ दिलीप साह ने कही। मोरवा विधानसभा क्षेत्र के कई जगहों पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह में उन्होंने कहा कि जल जमाव क्षेत्र की सबसे बड़ी त्रासदी है। इससे पहले दर्जनों कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान कई लोगों ने जदयू की सदस्यता ली। मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता सिंघेश्वर दास, डॉ कुमार समर्पण, लक्ष्मी प्रसाद सिंह, मनीष कुमार, नीरज कुमार, गोलू कुमार, कुंदन चौरसिया, संजय कु...