प्रयागराज, अप्रैल 10 -- भाजपा के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की अध्यक्षता में सत्ती चौरा स्थित लक्ष्मी वाटिका में शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र का सक्रिय सदस्य सम्मेलन आयोजित किया गया। मंत्री नंदी ने सक्रिय सदस्यों और कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया। मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं के कारण ही भाजपा को विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक दल का गौरव प्राप्त है। कार्यकर्ताओं की वैचारिक निष्ठा, समर्पण एवं अथक परिश्रम ने भाजपा के संस्थापकों के संकल्पों की यात्रा को निरंतर गति प्रदान की है। पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि भाजपा की शक्ति समर्पित एवं सक्रिय कार्यकर्ता हैं। कार्यक्रम में महानगर प्रभारी पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी प्रांत महेश चंद्र श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता...