गोरखपुर, सितम्बर 6 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कहा कि सेवा पखवाड़ा, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और शिक्षक-एमएलसी चुनाव पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। भाजपा के पास देश का सबसे समृद्ध और अनुशासित कार्यकर्ता संगठन है, जिसकी बेहतर योजना और सक्रिय भागीदारी से हर चुनाव को निर्णायक बनाया जा सकता है। शनिवार को एनेक्सी भवन में आयोजित भाजपा की क्षेत्रीय संगठनात्मक बैठक में धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से शुरू हो रहे सेवा पखवाड़ा में भाजपा के सभी कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर सेवा के कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी की विचारधारा को मजबूत करें। सेवा पखवाड़ा 2 अक्तूबर तक चलेगा, जिसमें 18 कार्यक्रम तय किए गए हैं। इसमें बूथ स्तर पर पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती का आयो...