सीवान, अगस्त 8 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में जदयू ने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने व मतदाता सूची को दुरुस्त करने के उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आंदर के राम जानकी मंदिर परिसर में गुरुवार को आयोजित किया। विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला समन्वयक व पूर्व मंत्री अजीत चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि किसी भी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची से नहीं कटे। सभी अपने-अपने बूथ पर सूची की जांच कर इस कार्य को पूरा कर लें। जिला संगठन प्रभारी प्रमोद पटेल ने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी संगठन के रीढ़ होते हैं। मतदाता सूची में सुधार और लोगों में विश्वास को बनाए रखने में उनकी सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह ने कहा कि कार्यक्रम का मुख...