मोतिहारी, सितम्बर 17 -- रक्सौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारी वर्षा व कीचड़ पानी के बावजूद कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़े जन सैलाब व कार्यकर्ताओं की हिम्मत व आशीर्वाद ही एनडीए की ताकत हें जिसे कोई हरा नहीं सकता। उक्त बाते मंगलवार को प्रखंड के हरैया आईसीपी रोड स्थित आयोजित रक्सौल विधानसभा एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद डॉ संजय जसवाल ने कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्षा मंजू देवी ने की। मंच संचालन भाजपा जिला महामंत्री अजय पटेल ने किया। मंच से नेताओं ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख किया और 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 सीटों का लक्ष्य हासिल करने का दावा किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद श्री जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हुई बातचीत में छात्रों को शिक्षा लोन पर ब्याज न...