सुल्तानपुर, फरवरी 7 -- कार्यकत्री को पीटकर मोबाइल छीना, मुकदमा दर्ज आगनबाड़ी के घर पट्टीदारों ने बंद किया ताला, की तोड़फोड़ भदैंया, संवाददाता आगनबाड़ी कार्यकत्री के घर पट्टीदारों ने तोड़फोड़ कर उसके हिस्से की जमीन कब्जाने लगे । जिसका विरोध करने पर उसका मोबाइल छीन लिया तथा उसकी जमकर पिटाई की है। मामले मे चार नामजद पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शुकुलपुर सेमरी पुरुषोत्तमपुर निवासी सुशीला देवी सेमरी और बालमपुर मे आंगनबाड़ी कार्यकत्री हैं। वह बुधवार को सुबह ड्यूटी पर गयी थी तो कुछ लोगों ने उनके दरवाजे मे ताला बंद कर लिया। वह लौटकर आई तो ताला बंद देख अंदर झांका तो लोग दीवार तोड़कर मकान पर उनके हिस्से की जमीन पर कब्जा कर रहे थे । सुशीला ने इसका विरोध किया तो विरोधियों ने सुशीला व उनकी बेटी की जमकर पिटाई की । जिसमे सुशीला के चेहरे पर गंभीर चोटे आई ...