कौशाम्बी, जुलाई 19 -- चायल, संवाददाता। बाल विकास परियोजना चायल के अंतर्गत गौसपुर कटहुला गांव की पूजा कुमारी पुत्री सुबेलाल ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री की नियुक्ति निकली थी। जिसमें पूजा ने भी ऑनलाइन आवेदन किया था। आरोप है कि सत्यापन के लिए उसे नहीं बुलाया गया। जबकि उसी पद पर असरावल गांव की एक महिला की नियुक्ति कर दी गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद पूजा ने शनिवार को मामले की शिकायत सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम से करते हुए मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...