प्रयागराज, मई 20 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मंगलवार को कलक्ट्रेट परिसर में अनूठा प्रदर्शन किया। अफसरों के कान तक अपनी बात पहुंचाने के लिए कार्यत्रियां थाली व चम्मच लेकर पहुंचीं और उसे बजाते हुए नारे लगाए। इस दौरान 5जी नेटवर्क कनेक्शन देने की मांग की गई। मिनी आंगनबाड़ी सहायिका संगठन की सदस्यों ने 5जी मोबाइल, प्रशिक्षण और कैफे में जाकर काम कराने के लिए अतिरिक्त मानदेय देने की मांग की। उन्होंने कहा कि इसके आभाव में लाभार्थियों की फीडिंग ठीक से नहीं हो पा रही है। साथ ही हर महीने नए लाभार्थियों का पंजीकरण नहीं हो पा रहा है। जब तक यह सेवाएं सहायिकाओं को नहीं मिल पा रही हैं तब तक मुख्य सेविकाओं को निर्देशित किया जाए कि वो फील्ड में जाकर अपना काम करें। जिससे फीडिंग में परेशानी न हो और ऑनलाइन काम हो सके। सदस्यों ने कह...