लखीमपुरखीरी, जून 20 -- महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संगठन ने लाभार्थियों के चेहरा प्रमाणीकरण व ई-केवाईसी में आने वाली समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा। कार्यकत्रियों ने समस्याओं के समाधान की मांग की। शहर के विलोबी मैदान में आयोजित बैठक में कार्यकत्रियों ने कहा कि सरकार ने उनको जो मोबाइल दिए हैं वह मात्र दो जीबी के हैं। इससे लाभार्थियों की ई-केवाईसी और चेहरा प्रमाणीकरण नहीं हो पा रहा है। बावजूद इसके विभाग लगातार दबाव बना रहा है। नोटिसें जारी करके सेवा समाप्त करने की चेतावनी दी जा रही है। प्राइवेट मोबाइल से काम करने को कहा जा रहा है। कार्यकत्रियों का कहना है कि बहुत से लाभार्थी ऐसे हैं जिनके आधार में मोबाइल नहीं लगा है, जो मोबाइल नंबर लगा है वह चल नहीं रहा है। मोबाइल रिचार्ज न होने के कारण उनके मोबाइल पर ओ...