श्रावस्ती, अक्टूबर 4 -- इकौना, संवाददाता। मिशन शक्ति केन्द्र की भूमिका समझाने को लेकर शनिवार को इकौना थाना स्थित मिशन शक्ति केन्द्र में जागरूकता बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता एडीएम अमरेन्द्र कुमार वर्मा व एएसपी मुकेश चन्द्र उत्तम ने की। बैठक में आशा, एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां शामिल हुई। एडीएम ने मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों व क्षेत्र की महिलाओं के साथ सामाजिक संगठनों के साथ बैठक की। जिसमें अधिकारियों की ओर से महिलाओं को मिशन शक्ति केंद्र की भूमिका व उसके माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी का सीयूजी नंबर उपलब्ध कराया गया। जिससे किसी भी आपात स्थिति में महिलाएं व बालिकाएं त्वरित सहायता प्राप्त कर सकें। एडीएम व एएसपी ने कहा कि मिशन शक्ति अभिया...