रांची, दिसम्बर 12 -- नामकुम, संवाददाता। कार्मेल स्कूल, लोवाडीह, सामलौंग में शुक्रवार को अभिभावक दिवस का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि फादर दीपक टोप्पो, मैनेजर सिस्टर जीना क्रास्टा एसी, प्रधानाचार्या सिस्टर रश्मिता एसी और अभिभावकों के प्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान कक्षा एक से पांचवीं तक की छात्राओं ने नृत्य, नाटक, गायन, जुंबा डांस और योग मुद्राओं से अभिभावकों का मनोरंजन किया। छात्राओं की 'मेरे लिए तो मम्मी-पापा हैं मेरे भगवान' गीत पर प्रस्तुति ने सभी को भावविभोर कर दिया। पीपीटी प्रेजेंटेशन के जरिए स्कूल की उपलब्धियां प्रदर्शित की गईं। प्रधानाचार्या सिस्टर रश्मिता ने बच्चों, शिक्षिकाओं और अभिभावकों के प्रति आभार जताया। मुख्य अतिथि फादर दीपक टोप्पो ने अपने आशीर्वचन में कहा कि बच्च...