भागलपुर, दिसम्बर 14 -- भागलपुर। कार्मेल स्कूल में शनिवार को कैरोल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जूनियर व सीनियर वर्ग की छात्राओं ने सामूहिक रूप से कैरोल प्रस्तुत किया। बेहतर प्रस्तुति के आधार पर कक्षावार प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मंच का संचालन परिधि प्रिया, प्रिमांशी अनमोल, कृतिका व आराध्या कुमारी ने किया। कोर्डिनेटर सिस्टर प्रीसका ने अपने सम्बोधन में कहा कि क्रिसमस कैरोल विश्व में शांति और उल्लास का संदेश लाता है। कार्यक्रम में ममता, शाइस्ता, विपिन एंथोनी, मंजू व सिस्टर ईना समेत सभी टीचिंग व नन टीचिंग स्टाफ मौजूद थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी राजेश कुमार साह ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...