धनबाद, नवम्बर 12 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता कार्मेल स्कूल धनबाद में मंगलवार को पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव की अगुवाई में पुलिस टीम ने छात्राओं को साइबर सुरक्षा, सड़क सुरक्षा और कानून के बारीकियों से रूबरू कराया। उन्हें ट्रैफिक नियमों के प्रति भी जागरूक किया गया। छात्राओं को संबोधित करते हुए सिटी एसपी ने कहा कि शिक्षा सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं, बल्कि यह हमें एक जिम्मेदार नागरिक बनाती है। उन्होंने कहा कि अनुशासन, मेहनत और ईमानदारी, ये तीन बातें जीवन के हर मोड़ पर सफलता की कुंजी हैं। आज आप जो सीख रही हैं, वही आने वाले कल में आपके व्यक्तित्व का नींव बनेगी। अपने छात्र जीवन की प्रेरणादायक अनुभव को साझा करते हुए बताया कि कैसे सीमित संसाधनों के बावजूद लगन और आत्मविश्वास से किसी भी लक्ष्य को हासिल किय...