भागलपुर, नवम्बर 18 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। कार्मेल स्कूल में मदर वेरोनिका की पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी राजेश कुमार साह ने बताया कि यह कार्यक्रम एक विशेष थीम पर स्कूल प्रांगण में आयोजित हुआ। इस अवसर पर प्राचार्या सिस्टर आशा, मैनेजर सिस्टर सुजाता, कोऑर्डिनेटर सिस्टर प्रीसका, सिस्टर एलीना और सिस्टर लता ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। छात्राओं ने मदर वेरोनिका के जीवन काल को दर्शाते हुए कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रस्तुति देने वाली छात्राओं में प्रगति, लबिका, पलक, श्रेया, सौम्या, तनीषा, रितिका, रिद्धिमा, शानवी, आराध्या, भूमिजा, वैभवी, आरोही, और आराध्या रंजन शामिल थीं। कार्यक्रम का सफल संचालन मिस आयशा ने किया। इस आयोजन को सफल बनाने में सभी टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ ने सहय...