हजारीबाग, फरवरी 14 -- हजारीबाग वरीय संवाददाता जिले में आयोजित हो रहे झारखंड अधिविद्य परिषद के वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर गुरुवार को उपायुक्त नैंसी सहाय ने कार्मेल स्कूल परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। मौके पर उपायुक्त ने परीक्षा केंद्र में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने सीसीटीवी कैमरे आदि का भी निरीक्षण किया। उपायुक्त ने केंद्र अधीक्षकों सहित परीक्षा कार्य में लगे अन्य अधिकारियों एवं शिक्षकों को पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने झारखंड अधिविध परिषद द्वारा जारी नियमावली का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...