धनबाद, जुलाई 27 -- धनबाद/ मुख्य संवाददाता कार्मेल स्कूल धनबाद में शनिवार की शाम प्राइज नाइट की धूम रही। केजी से 12वीं कक्षा तक की टॉपर छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए विभिन्न अवार्ड दिया गया। मैनेजर एवं सुपीरियर श्रेया, प्राचार्या एम सिल्वी,उप प्राचार्या एल्सी जोसेफ, अमला, डॉ.अभिलाषा सिंह, नील प्रभा ने कार्यक्रम का उदघाटन किया। प्राचार्य समेत अन्य अतिथियों ने बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए अभिभावकों को धन्यवाद किया। बच्चों ने स्वागत गीत,बडिंग ब्लॉसम, टू द बीट वंडर ऑफ अ ड्रीम, विंग्स ऑफ होप प्रस्तुत किया। ओवरऑल क्लास टॉपर को भी कैश प्राइज दिया गया। प्राचार्य ने बताया कि समायरा अग्रवाला को धनेश्वरी सिंह स्मृति पुरस्कार, राधिका डोकानिया को त्रिभुवन सिंह स्मृति पुरस्कार, प्रियंका सहाय को कुसुम श्रीवास्तव स्मृति पुरस्कार, स्कंद टिबरेवाल को...