धनबाद, जनवरी 1 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में 26 से 28 दिसंबर तक आयोजित जापान केन्यू रियु ओपन नेशनल कराटे चैंपियनशिप में डिगवाडीह कार्मेल स्कूल की छात्राओं ने विनर्स ट्रॉफी अपने नाम किया है। अलग अलग राज्यों से आए कराटे प्रतिभागियों के बीच कार्मेल स्कूल डिगवाडीह की 43 छात्राओं ने 23 स्वर्ण, 26 रजत और 34 कांस्य पदक हासिल किए। इस टीम के कोच स्कूल के कराटे प्रशिक्षक गुलज़ार राजा, मैनेजर सरफराज अहमद व बुशरा गुलज़ार थे। सभी विजेताओं को स्कूल की प्राचार्य सिस्टर देवाश्री, उप प्राचार्य सिस्टर प्रियल, सिस्टर सुशीला, सिस्टर हेलेन, सिस्टर रीटा, सिस्टर सरिता ने बधाई दी। जापान से आई वर्ल्ड चैंपियन आयुमी उएकुसा, मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थीं। इन्होंने प्राप्त किए पदक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक ज़िकरा गुलज़ार, आरोही तुलसियान, गुनग...