भागलपुर, जनवरी 25 -- भागलपुर। कार्मेल स्कूल में शनिवार को छात्राओं को सम्मानित किया गया। स्कूल में असेंबली का आयोजन कर एबेकस में बेहतर स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा एक से पांच तक की छात्राओं को पुरस्कृ़त किया गया। कार्मेल क्वीन दीपाली नंदी, फर्स्ट रनर अप तृप्ति रानी चौधरी और सेकंड रनर अप आर्या सहाय ने सभी छात्राओं को सम्बोधित किया। छात्राओं ने बताया कि अबतक कैसे कार्मेल स्कूल ने विकास का सफर पूरा किया। यहां के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उनके सर्वांगीण विकास करने में मदद की और इस लायक बनाया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी राजेश कुमार साह ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...