धनबाद, अप्रैल 12 -- धनबाद। कार्मेल स्कूल धनबाद में शुक्रवार को पढ़ाई से अलग हटकर चुनावी माहौल दिखा। स्कूल में पूर्व घोषित स्कूल कैबिनेट का चुनाव हुआ। चुनाव में विभिन्न पदों के लिए खड़ी लड़कियां अपने पक्ष में प्रचार करती देखी गईं। चुनाव में इरेजर, ओपन बुक, क्लॉक, पेन, पेंसिल, ब्लैक बोर्ड चुनाव चिह्न था। सीनियर सेक्शन की छात्राओं ने जमकर अपने चुनाव चिह्न का प्रचार किया। स्कूल कैबिनेट के चुनाव में आठवीं से 12वीं तक की छात्राओं ने हिस्सा लिया। आम चुनाव की ही तरह ही वोटर बन छात्राओं ने कतारबद्ध होकर अपना मत डाला। चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखा गया। शनिवार को वोटों की गिनती के बाद रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...