बोकारो, दिसम्बर 13 -- बेरमो, प्रतिनिधि। कार्मेल स्कूल बोकारो थर्मल में वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया। पूरे स्कूल परिसर को रंग-बिरंगे झंडों, गुब्बारों व पोस्टरों से सजाया गया था। सुबह से ही विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। मुख्य अतिथि दिव्यांश भारद्वाज (सीआईएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट) तथा विशेष अतिथि सुरजीत सरकार (स्टेट ऑफिसर डीवीसी) द्वारा आसमान में बैलून उड़ाने के साथ शुरूआत की गई। इसके बाद स्कूल बैंड द्वारा ध्वजवंदन और मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। खेलों का प्रारंभ 100 मीटर रेस से हुआ। इसके बाद 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, रिले रेस, स्लो साइकिल रेस, रिंग रेस ,मटका रेस, क्रिकेट व कराटे डेमो जैसे रोमांचक खेले हुए हुए। विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए और विजेताओं को मेडल, प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित कि...