धनबाद, फरवरी 26 -- धनबाद, विशेष संवाददाता डिगवाडीह कार्मेल प्रकरण पर विधायक सरयू राय की ओर से विधानसभा में किए गए तारांकित सवाल के लिखित जवाब में सरकार के अवर सचिव ने लिखा है कि आरोप के अनुरूप सीसीटीवी फुटेज नहीं है। सरयू राय ने उक्त मामले में कई सवाल किए एवं विस्तृत जानकारी मांगी। दिए गए जवाब में जिक्र है कि डीसी धनबाद की ओर से उपलब्ध जानकारी के अनुसार मामले की एसडीओ धनबाद के नेतृत्व में जांच कराई गई। जांच दल के प्रतिवेदन के अनुसार छात्राओं एवं अभिभावकों की ओर से दिए गए बयान तथा स्कूल के सीसीटीवी फूटेज के अवलोकन से मामले को की गई शिकायत के अनुरूप नहीं पाया गया। अभिभावकों एवं स्कूल प्रबंधन की ओर से भी आपसी सहमति से इस मामले को समाप्त करने तथा आपस में भविष्य में आरोप-प्रत्यारोप नहीं करने संबंधी पत्र जांच दल को उपलब्ध कराया है। मालूम हो कि ...