बोकारो, जुलाई 16 -- कार्मेल उवि बोकारो थर्मल में मना कार्मेल पर्व बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि। कार्मेल उच्च विद्यालय बोकारो थर्मल में बड़े हर्षोल्लास एवं धार्मिक श्रद्धा के साथ कार्मेल पर्व का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और भक्ति गीतों के माध्यम से पर्व की गरिमा को और भी विशिष्ट बनाया गया। मुख्य आकर्षण के रूप में विद्यालय टॉपर जो जिले में भी सर्वोच्च स्थान प्राप्त कि है उनको अपोस्टोलिक कार्मेल शिक्षा संस्थान द्वारा मदर वेरोनिका एक्सलेंस अवॉर्ड और 7000 रुपये पुरस्कार के रूप में दिया गया। साथ साथ इस वर्ष दशम वर्ग की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने 10 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। सचिव सिस्टर एम ईनेट एसी तथा प्रधानाध्यापि...