रुद्रप्रयाग, जून 27 -- शिक्षा विभाग के कार्मिक-शिक्षक महासंघ जनपद रुद्रप्रयाग का प्रतिनिधि मंडल, महासंघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह झिंक्वाण के नेतृत्व में नवनियुक्त जिलाधिकारी से भेंट करने पहुंचा। इस दौरान शिष्टमंडल ने नए जिलाधिकारी को बधाई दी साथ ही उम्मीद जताई कि उनके कार्यकाल में जनपद का चहुंमुखी विकास होगा। महासंघ ने जिलाधिकारी के सम्मुख शिक्षा अधिकारियों के जनपद स्तरीय कार्यालय एक ही स्थान पर निर्मित कर संचालित करने का निवेदन किया। महासंघ का मानना है कि जनपद रुद्रप्रयाग में मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय एक छोर व जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) और परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा का कार्यकाल कोटेश्वर रोड पर दूसरे छोर पर है, जिससे जिला स्तरीय कार्यालय संबंधित कार्यों के लिए कार्मिकों-शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों और जनता का समय व धन की ...