वाराणसी, दिसम्बर 2 -- वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के लहरतारा स्थित रेलवे स्टेडियम में चल रही वाराणसी मंडल की अंतरविभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का चौथा लीग मैच सोमवार को कार्मिक विभाग और विद्युत लोको शेड के बीच खेला गया। कार्मिक विभाग ने टॉस जीतकर पहले विद्युत लोको शेड को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। विद्युत लोको शेड की पूरी टीम 15.2 ओवर में 105 रन बनाकर आउट हो गई। 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई कार्मिक विभाग की टीम ने 17.1 ओवर में 3 विकेट पर 106 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत कर पूरे दो अंक प्राप्त कर लिया। मंगलवार को पांचवां लीग मैच सिगनल और विद्युत(टीआरडी) के बीच खेला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...