प्रयागराज, फरवरी 7 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सूबेदारगंज स्थित कार्मिक विभाग(उत्तर मध्य रेलवे) में शुक्रवार को जनवरी-फरवरी का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी एवं सर्वश्रेष्ठ अनुभाग पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी अनुराग त्रिपाठी रहे। पुरस्कार समारोह में जनवरी-फरवरी माह के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का पुरस्कार सोनू, वरिष्ठ लिपिक(समापन अनुभाग) को प्रदान किया गया। इसी कड़ी में जनवरी-फरवरी के सर्वश्रेष्ठ अनुभाग का पुरस्कार राजपत्रित गोपनीय अनुभाग, कार्मिक विभाग को प्रदान किया गया। राज नारायण, मो. फैजान, ऋचा एवं अरविंद पांडेय की ओर से कविता एवं गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विभाग के अफसर व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...