धनबाद, सितम्बर 19 -- धनबाद सरायढेला थाना क्षेत्र के कार्मिक नगर में दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास सब्जी खरीदने आई एक महिला से स्कूटी सवार ने सोने की चेन झपट ली। घटना 15 सितंबर की शाम 5.55 बजे की है। न्यू कार्मिक नगर निवासी फातमा सिद्दिकी ने मामले की शिकायत 17 सितंबर को सरायढेला थाना में की। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। महिला ने बताया कि लाल रंग की स्कूटी से आए बदमाश ने उनके गले से 13 ग्राम की सोने की चेन झपट ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...