धनबाद, नवम्बर 6 -- धनबाद। सरायढेला के कार्मिक नगर स्थित बीसीसीएल कॉलोनी में एक 16 वर्षीया छात्रा ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। कोयला नगर के एक स्कूल में पढ़ने वाली दिव्या रानी का शव क्वार्टर के कमरे में लटकता पाया गया। पिता के बयान पर सरायढेला थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है। मूल रूप से हजारीबाग के बरही के केवाल की रहने वाली छात्रा के पिता अरविंद कुमार सिंह ने बुधवार को सेंट्रल अस्पताल में पुलिस को दिए बयान में बताया कि मंगलवार को वह रांची गए हुए थे। दोपहर ढाई बजे उनकी पुत्री स्कूल से लौटी और खाना खाया। फोन पर उनकी बातचीत पुत्री से हुई थी, उस समय वह बिल्कुल ठीक थी। इसके बाद जब उन्होंने अपनी पत्नी के मोबाइल पर दो बार फोन किया तो पत्नी ने फोन नहीं उठाया। फिर से फोन करने पर पत्नी ने बताया कि पुत्री ने दुपट्टे से फांसी लगा ली है। पत्न...