बिहारशरीफ, सितम्बर 15 -- कार्मिक कोषांग को मतदानकर्मियों का डेटाबेस तैयार करने का निर्देश शेखपुरा, निज संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के सफल संचालन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम आरिफ अहसन ने सोमवार को गठित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के बैठक की। कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी से निर्वाचन में प्रयोग होने के लिए कर्मियों का डेटा को इलेक्शन सॉफ्वेयर में इंट्री की अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी ली गई। नोडल पदाधिकारी द्वारा यह बताया गया कि जिलें में उपलब्ध कुल 8308 कर्मियों का डेटा इंट्री कर दी गई है। डीएम द्वारा निर्देश दिया गया कि पिछले विधानसभा एवं लोकसभा में प्रयोग किए गये कर्मियों के डेटा का अवलोकन कर डेटाबेस तैयार करें। बैठक में प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया है कि रामाधीन महाविद्यालय में प...